Satna Times की खबर पर लगी मुहर, प्रतिमा बागरी बनी राज्यमंत्री

Pratima Bagri Mla :प्रतिमा बागरी विंध्य क्षेत्र सतना जिले की रैगांव सीट से विधायक है। पहली बार ही विधायक बनी प्रतिमा बागरी को एमपी में नई बनी कैबिनेट में मंत्री बन गयी है। उन्होंने इसका श्रेय पार्टी के प्रति निष्ठा को बताया है।

Image credit by satna times

उप चुनाव हारने के बाद की जोरदार वापसी

2021 में सतना की रैगांव विधानसभा सीट से हुए उपचुनाव में उन्होंने बीजेपी से उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जोरदार वापसी की और अपने प्रतिद्वंद्वी को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर विधायक बन गईं. अब नए सीएम मोहन यादव की कैबिनेट में रैगांव क्षेत्र की विधायक प्रतिमा बागरी ने प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली है।

इसे भी पढ़े – MP में फिर कोरोना की एंट्री! भोपाल में महिला जेएन-1 से संक्रमित, 4 मामले सामने आए

सतना टाइम्स की खबर पर लगी मुहर

प्रतिमा बागरी की मंत्री पद को लेकर Satna Times की खबर पर लगी मुहर। विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद  Satna Times ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि रैगांव विधायक प्रतिमा बागरी को मंत्री पद मिलना तय है.

इसे भी पढ़े – Madhya Pradesh: कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी को 36 हजार वोटों से मात देने वाली प्रतिमा बागरी, मंत्री की रेस में हैं पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार?

इस खबर को लेकर सतना टाइम्स ने पहले ही मुहर लगा दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

 

Exit mobile version