Satna Times: मैहर में नवरात्रि मेला कल से,कानून और शांति व्यवस्था संभालेंगे 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट

सतना ।।शारदेय नवरात्रि इस वर्ष 26 सितंबर से प्रारंभ हो रही है। मैहर स्थ्ति मां शारदा देवी मंदिर में 9 दिवसीय नवरात्रि मेला दशहरा 5 अक्टूबर तक रहेगा। जिसमें भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतो से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिये  6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार नायब तहसीलदार अखिलेश प्रसाद शर्मा, नागेन्द्र त्रिपाठी, दीपक कुमार द्विवेदी, हिमांशु शुक्ला, अजीत कुमार तिवारी एवं आशीष शर्मा की ड्यूटी मेले में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है। मैहर मेले के प्रभारी उपखंड मजिस्ट्रेट एवं प्रशासक मां

यह भी पढ़े – Satna: सतना में गाय के शव को जेसीबी से बांधकर सड़क पर घसीटा, 500 मीटर दूर ले जाकर मैदान में फेंका

शारदा देवी प्रबंध समिति मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा (मो.नं. 8120184103) होंगे। जो नियुक्त किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो के कार्यस्थल का निर्धारण करेंगे।

Exit mobile version