SATNA TIMES : कमिश्नर रीवा ने ग्रामीण विकास कार्यों का किया निरीक्षण

सतना ।।रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने सतना प्रवास के दौरान उचेहरा और मैहर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण कर विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एसडीएम एचके धुर्वे, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अश्वनी जायसवाल एवं सीईओ जनपद प्रभा टेकाम भी उपस्थित रहीं।

कमिश्नर श्री सुचारी सबसे पहले उचेहरा विकासखंड की ग्राम पंचायत जिगनहट पहुंचे। वहां उन्होने ग्राम पंचायत भवन, ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य ग्रेवाटर ट्रीटमेंट और कचरा सेग्रीगेशन के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत लोहरौरा के भ्रमण के दौरान उन्होने गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला लोहरौरा की व्यवस्थायें ठीक ढंग से संचालित नहीं पाये जाने पर संचालन करने वाले महिला स्व-सहायता समूह को बदलने के निर्देश कमिश्नर ने दिये। इसके बाद कमिश्नर श्री सुचारी मैहर के मत्स्य प्रजनन एवं विकास केन्द्र पौड़ी पहुंचे। वहां उन्होने हैचरी में मत्स्य बीज उत्पादन, ब्रीडिंग और अंडे तैयार करने एवं प्रोन तैयार करने का कार्य देखा। उन्होने प्रक्षेत्र में स्थापित रंगीन मछली घर (फिश एक्वेरियम) का भी अवलोकन किया और प्रक्षेत्र के उप संचालक पीके खम्ब को मछलियों के एक्वेरियम के कार्य को विस्तार देने के निर्देश भी दिये। कमिश्नर मैहर के सांसद आदर्श ग्राम इटमा भी पहुंचे। जहां उन्होने टमाटर के प्र-संस्करण कार्य में संलग्न महिला स्व-सहायता समूह की गतिविधियों को देखा और समूह की महिलाओं से बातचीत की।