सतना : डाक्टर अवधराज सिंह के तत्वाधान में मैहर दर्शनर्थियों के लिए किया फलाहार एवं चाय पेयजल सहित दवाइयों की कैम्प लगाकर की गई व्यवस्था। सतना जिले के ऊँचेहरा पड़रहा मंदिर में टेंट लगाकर पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं अवध आरोग्य धाम के संचालक डाक्टर अवधराज सिंह के तत्वाधान में भव्य भंडारा एवं
फलाहार चाय एवं दवाइयों के साथ रात्रि जागरण एवं रामायण संगीत करवाकर लाखो दर्शनार्थी श्रद्धालुओं को भोजन करवाकर रुकने की व्यवस्था करवाई।
जिसमे मुख्य रूप से पत्रकार संगठन के अध्यक्ष अंकित शर्मा, सचिव आशीष गुप्ता, सतना जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह परिहार, पुष्पराज सिंह, डॉ. विवेक त्रिपाठी, जयपाल शुक्ला सहित सैकड़ो कार्यकर्ता अपना योगदान दिए।