सतना।। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक रोजगार गारंटी श्री अनुराग वर्मा ने जनपद पंचायत अमरपाटन के संविदा उपयंत्री सतेन्द्र पटेल वर्तमान पदस्थापना जनपद रामपुर बाघेलान की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।
अपचारी उपयंत्री सतेन्द्र पटेल पर संविदा उपयंत्री रहते हुए ग्राम पंचायत झिन्ना में अनियमितताओं का दोषी पाए जाने, 23 दिवस तक जेल में निरुद्ध रहने, न्यायालय कमिश्नर रीवा संभाग में झिन्ना अनियमितताओं के तथ्यों को छुपाकर गुमराह करने और सीईओ जिला पंचायत को लोकायुक्त प्रकरण जांच वसूली के प्रकरण लंबित नहीं होने का झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत कर संविदा वृद्धि कराये जाने के आरोप सिद्ध पाए गए हैं।
इसे भी पढ़े – ऐ के एस विश्वविद्यालय में आज से प्रारंभ होगा मोटे अनाजों (मिल्लेट्स) में प्रशिक्षण
इस कारण कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक ने संविदा उपयंत्री की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर सेवा से पृथक कर दिया है। संबंधित को एक माह अग्रिम मानदेय प्रदान करते हुए पद से पृथक होने का आदेश जारी कर दिया गया है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक