Satna News : सतत सहायम् फाउंडेशन ने बस्ती में जाकर बच्चों के बीच शिक्षा हेतु जन जागरूकता फैलाई

सतना।।सतत सहायम् फाउंडेशन ने पशुपति नगर में जाकर वहां की बस्ती के बच्चों के बीच शिक्षा हेतु जन जागरूकता फैलाई । साथ ही उन्हें अच्छी और बुरी आदतों के विषय में भी बताया ताकि वे अच्छी आदतों को अपनाएं और बुरी आदतों से दूर रहें।
बच्चों को अनजान लोगों से घुलने – मिलने में वक्त लगता है। लेकिन अगर भावना अच्छी और सच्ची हो तो वे भी इसे महसूस कर साथ हो जाते हैं। इसे

तत्कालीन इस प्रकार समझा जा सकता है कि सतत सहायम् फाउंडेशन के वहां से लौटते समय सभी बच्चों के चेहरे पर वो खुशी और एक मीठा – सा शोर, दूर से ही पास होने का एहसास कराता हुआ कि हमारी बातें उन तक पहुंचीं हैं और फिर मुलाकात होगी तो मुस्कान पहले से ही साथ होगी।
इस बाल जागरूकता कार्यक्रम में सतत सहायम् फाउंडेशन की अध्यक्ष स्टेट अवॉर्डी श्रद्धा पाठक, उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, कोषाध्यक्ष दिव्या गर्ग, सचिव अतुल पाण्डेय तथा सदस्य नमिता मिश्रा, आंचल चतुर्वेदी, नैना सिंह परिहार सक्रिय रहे।

Exit mobile version