Satna : अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही का अनुरोध,एम्बुलेंस 108 के वाहन चालक की सेवा समाप्त करने सीएमएचओ ने भेजा प्रस्ताव
SATNA NEWS सतना।।फरवरी माह में एम्बुलेंस 108 के वाहन चालक गणेश प्रसाद भुंजवा द्वारा जिला चिकित्सालय सतना में लाए गए एक मरीज को बरगलाकर बस स्टैंड सतना के पास संचालित संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने जांच के पश्चात मामला सही पाया जाने पर एम्बुलेंस चालक की सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश भोपाल को भेजा है।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
इसी प्रकार मरीज के 11 घंटे संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान उपचार के एवज में 18 हजार रूपये वसूलने पर पुलिस अधीक्षक सतना को अवैध रूप से संचालित संजीवनी हॉस्पिटल बस स्टैंड के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही किए जाने का अनुरोध पत्र भेजा गया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना को शिकायत मिली थी कि 27 फरवरी को एक मरीज को एम्बुलेंस के वाहन चालक द्वारा जिला चिकित्सालय सतना लाया गया था।
इसे भी पढ़े – Satna News : बच्चों ने सतना कलेक्टर को सुनाये पहाडे और गीता के श्लोक
यहां मरीज को डॉक्टरों को दिखाए बिना मरीज को बरगलाकर जबरदस्ती बस स्टैंड सतना के पास संचालित संजीवनी हॉस्पिटल ले जाकर एम्बुलेंस के ड्राइवर गणेश प्रसाद भुंजवा एवं ईएमटी राजेश सिंह द्वारा भर्ती करा दिया गया। मरीज को रात्रि 10ः30 बजे संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया तथा दूसरे दिन दोपहर 12ः30 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया। उपचार के एवज में 11 घंटे के इलाज के लिए 18 हजार रूपये वसूल किए गए। लिहाजा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तीन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की टीम गठित कर मामले की जांच कराई। संजीवनी अस्पताल प्रबंधन ने जांच टीम को मरीज के उपचार संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। उपचार की रसीद शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत की गई।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)
जांच टीम द्वारा पाया गया कि संजीवनी हॉस्पिटल बस स्टैंड का पंजीयन एवं लाइसेंस तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 26 अप्रैल 2022 को निरस्त कर प्रबंधन के खिलाफ मध्यप्रदेश उपर्चया गृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) नियम 1973 यथा संशोधित प्रावधानों के अनुसार पुलिस को विधिसम्मत कार्यवाही के लिए लिखा गया था। संजीवनी हॉस्पिटल के अभी तक अवैध रूप से संचालित रहने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिवारी ने पुनः पुलिस अधीक्षक सतना को पत्र लिखकर अवैध रूप से संचालित संजीवनी हॉस्पिटल के विरुद्ध भारतीय दंड विधान के संबंद्ध प्रावधानों के अनुसार विधिसम्मत कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)