सतना,मध्यप्रदेश।। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों व पुलिस स्टाफ को नशे से स्वयं तथा अपने परिवार व समाज को बचाए रखने की प्रतिज्ञा दिलायी गई।साथ ही छात्र में जान साधारण में जागरूकता फैलाने के लिए वाहन के ज़रिए प्रचार प्रसार की शुरुआत के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाई।
आगामी 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के पालन मे सतना पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं अ.पु.अ. सतना श्री शिवेश सिंह, SDOP नागौद सुश्री विदिता डागर, CSP सतना श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगंवा निरीक्षक सुदीप कुमार सोनी द्वारा सतना शहर में वाहन रैली निकालकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। गौरतलब है कि नशीले पदार्थों का समाज में तेजी से चलन बढ़ रहा है।
जिसकी चपेट में नवयुवक आ रहे हैं। युवाओं में विशेष कर स्कूल/ कॉलेज के छात्र-छात्राओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जिस कारण उनके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। साथ ही यह प्रवृत्ति इनको अपराध घटित करने के लिए भी प्रेरित करती है। आने वाले पीढ़ी को नशे से दूर कर एक सुनहरा भारत बनाने के लिए कोलगंवा पुलिस ने यह पहल की है। कोलगंवा पुलिस की वाहन रैली थाना कोलगंवा से सेमरिया चौराहा होकर सिंधु स्कूल सतना तक निकाली गई जिसमे पुलिस स्टाफ के अलावा, स्कूली छात्र, शिक्षक, NCC कैडिट एवं आमजन मिलाकर लगभग 550 लोग उपस्थित रहे।