एल्युमिनियम विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का सतना पुलिस ने किया पर्दाफाश, वही दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

सतना।। धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन मे, श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं श्रीमती हिमाली सोनी, SDOP महोदय मैहर के मार्गदर्शन मे रामनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मामले का संक्षिप्त यह है कि दिनांक 07.03.22 को सहायक अभियंता रामकिशोर पटेल द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन दिये कि ग्राम सरिया के कुशवाहा बस्ती की 07 विद्युत पोल की विद्युत तार कोई अज्ञात चोर काटकर चोर कर ले गये है एव 05 विद्युत पोल को तोडकर छतिग्रस्त कर दिये है । रिपोर्ट पर थाना रामनगर मे अपराध क्र. 104/22 धारा 379,427 भादवि. 136 विद्युत अधिनियम का कामय कर अज्ञात चोरो की पता तलाश की जा रही थी ।

तभी दिनांक 09.03.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति एक अपाची मो.सा. व एक पिकप वाहन लेकर सरिया जंगल मे खड़े है जिनको अभिरक्षा मे लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जो अपना नाम पुष्पेन्द्र कुशवाहा व राजीव कुमार सोधिंया बताये और बताये कि धीरेन्द्र नागर के कहने पर अपने साथी राजीव, चुन्नू पटेल, बडकू कोल संदीप शुक्ला, शिवांग मिश्रा के साथ पिछले कई सालो से जगह बदल बदलकर दिन मे रेकी कर रात को विद्युत तार की चोरी करना एवं घटना दिनांक 6-7/3/22 की दरम्यानी रात को भी अपने साथियो के साथ ग्राम सरिया से विद्युत तार मे रस्सी डालकर तार को खींचना जिससे 5 नग विद्युत पोल टूट जाने से विद्युत तार नीचा हो जाने से तार काटना एवं गांव के लोगो का जान जाने से विद्युत तार वही जंगल मे छिपा देना एवं आज दिनांक को पिकप वाहन मे लोड करने हेतु लेने आना बताये है । आरोपियो के कब्जे से चोरी गया तार व घटना मे प्रयुक्त अपाची मो.सा. एवं पिकप जप्त किया गया है । मामले के अन्य आरोपी फरार है ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
- प्रकाश कुशवाहा पिता सुखलाल कुशवाहा उम्र 31 साल नि. लखौरीबाग निपनिया थाना चोरहटा जिला रीवा
- राजीव कुमार सोंधिया पिता रामगोपाल सोंधिया उम्र 31 वर्ष नि. रमकुई थाना चोरहटा जिला रीवा
फरार आरोपी – 1. धीरेन्द्र नागर निवासी बांदा उ.प्र. हाल जे. पी. मोड रीवा - राजीव निवासी रमकुई थाना चोरहटा
- चुन्नू पटेल निवासी रमकुई थाना चोरहटा
- बडकू कोल निवासी रमकुई थाना चोरहटा
- संदीप शुक्ला निवासी जेरुका थाना चोरहटा जिला रीवा
- शिवांग मिश्रा निवासी रीवा ।
जप्त सामग्री – 1. दो बंडल एल्यूमिनियम का तार लम्बाई करीब 150 मीटर, वजन लगभग 1 क्विंटल कीमती 70 हजार रुपये ।
- घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग की अपाची मो.सा. क्र. MP17MT1957 कीमती लगभग एक लाख रुपये ।
- एक रेशम की रस्सी कीमती लगभग 1400 रुपये ।
- घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग की पिकप क्र. MP17G3466 कीमती लगभग 8 लाख रुपये
- तार फंसाने की चिरई कीमती 100 रुपये ।
सराहनीय भूमिका – निरी. रोहित कुमार, थाना प्रभारी रामनगर, उप निरी. नागेश्वर मिश्रा, सउनि. एस एल रावत, आर. क्रान्ती मिश्रा, आर.जितेंद्र, आर. हिमांशु।