Satna : अज्ञात बीमारी से 15 सुअरो की हुई मौत, सुअरपालको ने जताई वायरस की आशंका,क्षेत्र में फैली सनसनी

सतना,रविशंकर पाठक।।सतना जिले ऊँचेहरा तहसील में सुअर मरने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है, वही ऊँचेहरा नगर में अज्ञात बीमारी के चलते 26 अक्टूबर को वार्ड 1 से 11 के बीच करीब 15 सूअरों की मौत हुई थी। जिसे नगर परिषद के वाहन से द्वारा 10 किलोमीटर दूर जंगल में फेका गया था।

एक भी मृत सूअरों की बीमारी जानने नही कराया गया पीएम कस्बे वासियों का कहना है कि विगत कुछ माह के अंदर सैकड़ों सूअरों की अज्ञात बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। इतना होने के बाद भी इस बारे में प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में गंभीर बीमारी फैलने की आशंका है।
सुअर पालकों ने मुआवजा की मांग को लेकर आज एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल को ज्ञापन सौपा है । मृत सुअरों का पीएम के लिए थाना सहित पशु चिकित्सालय में सुअर पालकों द्वारा लिखित जानकारी देने की भी खबर है।