मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna :संस्थाओं और समूहों को संचालन के लिए दी जाएगी राशन दुकानें,102 राशन दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक

 सतना।।सतना जिले में 102 राशन दुकानों के संचालन में सहकारी संस्थाओं द्वारा असमर्थता व्यक्त किए जाने पर इन दुकानों का संचालन का जिम्मा पात्र संस्थाओं एवं स्व-सहायता समूह को दिया जाएगा। दुकान संचालन करने की इच्छुक संस्थाएं और स्व-सहायता समूहों एम राशन मित्र पोर्टल पर 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के समय वांछित दस्तावेज इसी पोर्टल पर प्रदर्शित किए गए हैं। इच्छुक संस्थायें अपने आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज एम राशन मित्र पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

सतना जिले में जिन 102 राशन दुकानों को पात्र संस्था या समूह को दिया जाना है। उनमें सोहावल विकासखंड की 15 दुकानें, मझगवां की 9, रामपुर बघेलान की 13, नागौद की 4, उचेहरा की 4, रामनगर की 10, मैहर की 27, अमरपाटन की 20, राशन दुकानें शामिल हैं।सोहावल विकासखंड में राशन दुकान अहिरगांव, रामपुर चौरासी, वार्ड नं. 11, 12 कल्हारी, नारायणपुर, रैगांव, पासी, नीमी, सोहास, मसनहा, सेमरी कला, खड़ौरा, उजरौंधा, बरहना, नगरपरिषद कोठी क्र. 2 मझगवां विकासखंड में हिरौंदी, चितहरा, चुवा, अर्जुनपुर, बजरंग उपभोक्ता भंडार मझगवां, अमिरती, कारीगोही, चौबेपुर, बिरसिंहपुर क्रमांक-2, रामपुर बघेलान में बकिया तिवरियान, बकिया वैलो, कदवा, सेल्हना, गाड़ा, इटमा नदी तीर, नरसिंहपुर, खारी, करमऊ, रघुनाथपुर, डुडहा, असरार, नागौद में उसरार, रौड़, कोटा नं. 1 रहिकवारा क्रं.-2, उचेहरा विकासखंड में नरहटी, विचवा, तिघरा पाटाा, अमदरी, रामनगर में मौहारी, सोनाड़ी, गोरहाई, देवरी, टेगना, नादो, खारा, कुंदरी कला, डिहिया कला, जिगना, अमरपाटन विकासखंड में परसवाही, देवरी, कटहा, ककरा, ताला, भडरा, बिछिया कला, ककलपुर, भदवा, इटमा, घुइसा, मढ़ा, रूहिया, पपरा परसिया, सिल्परी, सेमरिया, उमरी शिवराजी, दिनापुर, सुआ और मढ़ी, मैहर विकासखण्ड में दुबेही, मझगवां, कोयलारी, अमिलिया, कनियारी, करैया देवरी, करूआ, देवरी, धनेही कला, हरदासपुर, कोठी, मतवारा, महेदर, इटमा, गिरगिटा, परसोखा, नकतरा, अमुआ, गुगड़ी, पलोहा, लेदरी, सुहौला, जमताल, मौदहा, सोनवारी क्र.-2, घुनवारा क्र-2 और बेरमा क्रमांक 2 की राशन दुकानें दी जायेगी।

इसे भी पढ़े – MP Patwari Exam 2023: चयनित अभ्यर्थियों से मिले गृहमंत्री, बोले- नौजवानों को राजनीति का शिकार नहीं होने देंगे

इन दुकानों के आवंटन में महिला एवं स्व-सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जायेगी। एक दुकानों के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर चयन लाटरी पद्धति से किया जायेगा। अन्य जानकारी के लिए क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी अथवा जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय सतना से सम्पर्क किया जा सकता है।

यह दस्तावेज होंगे आवश्यक

उचित मूल्य की दुकानों के संचालन के लिए पात्र संस्थाओं एवं समूहों को आवेदन के समय यह दस्तावेज जरूरी होंगे। जिनमें फोटोयुक्त पहचान पर (वोटर आईडी/आधारकार्ड/पैन कार्ड/डीएल) संस्था की विगत वर्ष की आडिट रिपोर्ट, पंजीयन प्रमाण पत्र, संस्था के अध्यक्ष पासपोर्ट साइज फोटो, पते का प्रमाण (वोटर आईडी/आधार कार्ड) दुकान का गोदाम के स्वामित्व का प्रमाण (किराया नामा/खसरा) आनलाईन आवेदन की प्रति फार्म ए, प्रबंधक का पासपोर्ट साईज फोटो, आवेदक संस्था के अध्यक्ष प्रबंधक के विरूद्ध कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं होने का शपथ पत्र।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button