Satna News:सतना की बेटी ने जार्जिया में देश को दिलाया सोना

सतना-जार्जिया में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चल रही अंतरराष्ट्रीय बूशू स्पर्धा में रामपुर बघेलान निवासी सीधी जिले के अमिलिया थाना में पदस्थ एएसआई बिनोद त्रिपाठी की पुत्री गीतांजलि त्रिपाठी जोकि

दिल्ली सशस्त्र सीमा बल में पदस्थ है जिनका चयन जार्जिया में बूशू स्पर्धा के लिए हुआ था जहाँ पर उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर देशवासियो को गौरवान्वित किया है।

विनय सोनी की रिपोर्ट

Exit mobile version