Satna News :दर्शनर्थियों को गुमराह व परेशान करने वाले 9 दलालो को देवी जी चौकी पुलिस ने दबोचा
सतना।। आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन में श्रीमान लोकेश डावर एसडीओपी महोदय मैहर एवं श्रीमान अनिमेष द्वेवदी थाना प्रभारी मैहर के मार्गदर्शन में एवं चौकी प्रभारी देवी जी संतोष सिंह उलाड़ी के नेतृत्व मे देवी जी चौकी पुलिस ने कार्यवाही की है, पूरा मामला यह है कि दिनांक 07/06/2023 को क़स्बा भ्रमण के दौरान सुचना मिली दो व्यक्ति राकेश अग्रवाल से वाद विवाद कर रहे और मारपीट पर आमादा हो रहे है एवं कुछ व्यक्ति मंदिर आने जाने वाले दर्शनर्थियों को परेशान कर रहे है।
जिस पर चौकी प्रभारी महोदय ने टीम बनाकर रवाना किया और सुचना की तस्दीक कराई सुचना सही होने पर अलग अलग जगह से 9 व्यक्तियों को जो अशांति फैला रहे थे समझाने की कोशिस की गयी पर उनलोग नहीं मान रहे थे उनलोगो के नहीं मानने एवं मरने मारने पर आक्रोषित हो रहे थे जिस पर से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 151 जा. फौ. के तहत गिरफ्तार कर 151,107,116(3) जा. फौ. का इस्तगसा तैयार कर एस. डी. एम. कार्यालय मैहर पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. पवन सिंह ठाकुर पिता स्व. गोविंद सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष नि महाराजा नगर थाना मैहर जिला सतना।
2. अजय चौधरी पिता स्वर्गीय राम सिया चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्र 1 महाराजा नगर थाना मैहर जिला सतना
3. अतीक मोहम्मद पिता मोहम्मद नत्थू उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 पुरानी बस्ती थाना मैहर जिला सतना
4. मोहम्मद इरफान पिता स्वर्गीय मोहम्मद अहसान उम्र 24 वर्ष निवासी न्यु आरकंडी देवी जी मैहर जिला सतना
5. पवन बुनकर पिता राज बुनकर उम्र 23 वर्ष निवासी चंडी गंज कटरा थाना मैहर जिला सतना
6. शशांक द्विवेदी पिता राघवेंद्र द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 किला चौक थाना मैहर जिला सतना
7.प्रदीप कुशवाहा पिता श्री शिवनाथ कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम उदयपुर थाना मैहर जिला सतना 8. सागर बंसल पिता सुरेश बंसल उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती उत्तर दरवाजा थाना मैहर जिला सतना। 9.सुशील सोनी पिता सोहन लाल सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम ढाणी देवी जी थाना मैहर जिला सतना
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
इस कार्यवाही में पुलिस की सराहनीय भूमिका में उप निरी. संतोष सिंह उलाड़ी चौकी प्रभारी देवी जी ,सउनि एस एन साकेत ,प्र. आर. प्रमोद गुप्ता ,आरक्षक मोहन दांगी, धनेन्द्र पटले, प्रदीप मिश्रा , सै.केदार प्रसाद, सै. अरविन्द वर्मा, सै. वासुदेव सै. शिवप्रसाद रहे