सतना,मध्यप्रदेश।। सतना जिले के कोठी थाना अन्तर्गत क्षेत्र के ग्राम दिदौध के ऊबक भटिया के पास खून से लथपथ हालत में युवक का शव मिला पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई है। शव की शिनाख्त के बाद पता चला कि युवक ग्राम दिदौँध के ऊबक भटिया का रहने वाला था।
मृतक युवक का नाम पवन कुशवाहा बताया जा रहा है, फिलहाल पूरे मामले की जांच नागौद एसडीओपी विदिता डागर एवं कोठी थाना प्रभारी रुपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में की जा रही है, घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी नागौद विदिता डागर ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता के साथ की जा रही है बहुत जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा।