वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया ऐक्शन
इस बारे पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे वीडियो बनाने बाला युवक बता रहा कि ई रिक्सा में बोरे में भरकर कर कुत्तों को लाया गया,ई रिक्शा चालक द्वारा सतना नदी में फेंकना था,तभी राहगीरों की नजर पड़ गई।बोरो को खुलवाया गया,बोरो के अंदर 6 कुत्ते थे,जिनके मुंह और पैर बंधे हुए थे,स्थानीय लोगों ने कुत्तों को मुक्त कराया।
इसे भी पढ़े – जन्मदिन विशेष : डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल का सादगी, प्रेम और…
पशु क्रूरता का मामला हुआ दर्ज
पशु क्रूरता का वीडिया वायरल होने पर जांच के निर्देश दिए गए। टीआई कोतवाली शंखधर द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच में पाया गया कि कुत्तों की जान परिमल त्रिपाठी और बृजेश यादव के द्वारा बचाई गई,दोनों ने बताया कि वे बाइक जा रहे थे सतना नदी के पुल पर ई रिक्सा खड़ा था,जिसके अंदर से कुत्तों के आवाज आ रही थी,संदेह पर बाइक रोक ई रिक्सा चालक से कुत्तों के रोने की आवाज के बारे में पूंछा तो वह आनाकानी करने लगा।सन्देह होने ई रिक्सा में लोड बोरो को खुलवा कर देखा,बोरो के अंदर 6 कुत्ते भरे हुए थे,जिनके पैर बंधे थे। टीआई कोतवाली ने बताया कि जांच उपरांत आरोपी नन्दू बंशकार, और प्रदीप बंशकार दोनों निवासी बजरहा टोला के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।