सतना न्यूज :आरपीएस एकेडमी में मनाया गया योग दिवस शांभवी, आयुष, ध्रुव, वैभवी ने जीती योग प्रतियोगिता

सतना,मध्यप्रदेश।। परंपरा अनुसार आरपीएस एकेडमी की मुख्य शाखा संडे एकेडमी स्कूल की मॉर्निंग और इवनिंग बैच मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार विधिवत योगाभ्यास करवाया गया। शाम का योगाभ्यास बारिश से प्रभावित रहा फिर भी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

जिसमे प्रार्थना के साथ शुरुआत करते हुए सूक्ष्म व्यायाम, खड़े होकर किए जाने वाले आसन, बैठकर किए जाने वाले आसन, पेट के बल और पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन, निर्धारित प्राणायाम, ध्यान और शांति पाठ के साथ विधिवत समापन हुआ।योग के राष्ट्रीय खिलाड़ी और डिग्री होल्डर कोच सेंसाई अंबुज सिंह ने योगाभ्यास के साथ ही योगासन की प्रतियोगिता भी आयोजित की जिसमें 2 वर्गों में ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने फ्लैक्सिबिलिटी और बैलेंस का सुंदर समावेश प्रस्तुत किया, उनका चयन किया गया।

लगभग 100 खिलाड़ियों शांभवी मिश्रा, आयुष प्रताप सिंह, ध्रुव त्रिपाठी, वैभवी मिश्रा को श्रेष्ठ योग प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा आर्य मिश्रा, अर्श सिंह, आकांक्षा पटेल, प्रचेतस श्रीवास्तव, अनमोल तिवारी, अथर्व तिवारी, कुशाग्र चौधरी, अदिति शर्मा, दिव्यांश सिंह परिहार, अर्जुनी श्रीवास्तव, हनुमान प्रताप आदि खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन योग का प्रदर्शन किया।

Exit mobile version