Satna News :दिव्यांग बच्चों को वितरित किये गए गर्म टोपे एवम मोजे

सतना,मध्यप्रदेश।। समाजिक संस्था दायित्व फाउन्डेशन सतना द्वारा आज दिनांक 18/12/2023, कोठी रोड ग्राम बराकला में स्तिथ प्रेम सदन दिव्यांग स्कूल जो कि मूक बाघिर बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके सम्पूर्ण समाजिक विकास के लिए कार्य करती है वहाँ पहुंचकर समाजसेवियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को गर्म टोपे एवम मोजे का वितरण किया गया।

Image credit by social media

इस अवसर पर फाउन्डेशन के पदाधिकारी योगेश शर्मा, नीलाम्बर झा,अनिमेष गुप्ता, पंकज उर्मलिया, संजय गुप्ता माधोगढ़ एवम स्कूल के प्रबंधक फादर जोजी, सिस्टर एना ,जिला कॉर्डिनेटर दीपक सिंह ,शिक्षिका विभा सिंह एवम मीना इत्यादि उपस्तिथ रहे दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवम डांडिया नृत्य के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया ज्ञात हो कि दायित्व फाउन्डेशन काफी समय से इन बच्चों के लिए कार्य कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

Exit mobile version