Satna News :कोतवाली थाना अंतर्गत गौशाला चौक में एक बिल्डिंग का छज्जा गिरने का मामला सामने आया है।जिसमे 8 साल की बच्ची और बुजुर्ग महिला (दादी) की मौत हो गयी है, वही मकान मालिक रमेश अग्रवाल घायल बताए जा रहे है, जिन्हें सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उपचार जारी है। घटना की जानकारी पर लोगो की भीड़ जुट गई है। वही सीएसपी महेंद्र सिंह एवं कोतवाली टीआई समेत पुलिस बल एवं नगर निगम की टीम मौके पर पहुँच रेस्क्यू कार्य जुटी है।
बीच बाजार में हादसा होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआइ कोतवाली शंखधर द्विवेदी, टीआइ कोलगवां सुदीप सोनी, टीआइ सिविल लाइन योगेंद्र सिंह परिहार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। इधर, घर के मालिक अग्रवाल को चोट आने के कारण अस्पताल भेजा गया।
सतना-गौशाला चौक में जर्जर भवन गिरने की खबर, मलवे में कई लोगों के दबे होने की सूचना ।
कोतवाली टीआई समेत पुलिस बल मौके पर pic.twitter.com/aDqdeeqb3l
— Satna Times (@satnatimes) February 1, 2024
स्कूल जाने के लिए खड़ी थी मासूम
बिल्डिंग गिरने से जिस 8 साल की बच्ची की मौत हुई है, वह स्कूल जाने के लिए बाहर खड़ी थी। दादी बिटिया को बस बैठाने के लिए उसके साथ आई थी। हादसे के बाद बाजार का माहौल गमगीन रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।
खबरें अपडेट हो रही है..