सतना,मध्यप्रदेश।। तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर,बस की ठोकर से बाइक सवार 02 लोगों की मौके पर हुई मौत, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि जैसे ही बाइक सवार सड़क किनारे अपनी बाइक रोककर खड़ा हुआ, सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.मिली जानकारी अनुसार दुर्घटना में माँ बेटे की हुई हैं मौत, मृतक अरुण साकेत व मृतिका रज्जू साकेत निवासी सतना बताए जा रहे है।
शुक्ला ट्रैवल्स की बताई जा रही है बस,अमरपाटन से सतना जा रही थी बस तभी दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, मामले की जांच में जुटी पुलिस।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर