Satna News :TVS का लकी ड्रा में तीन लोगों को मिला पुरस्कार का चेक व उपहार

Satna News :जिले के कोठी कस्बे में दीपावली के अवसर पर टीवीएस मोटर सेल्स व सर्विस सेंटर में वाहन खरीदने पर ग्राहकों के लिए लकी ड्रा का कूपन आयोजित किया था ।

Image credit by social media

जिसे कल शाम 5 बजे एक 5 वर्ष की छोटी बच्ची के हाथों कूपन कलेक्टेड डिब्बे का ताला खोलकर 3 पर्चियां प्रथम ,द्वितीय व तृतीय पर्ची निकली गई आपको बता दें कुल लगभग 84 वाहन टीवीएस ने बिक्री किये जिसमे लकी ड्रा का आयोजन किया गया था।

Image credit by social Media

पहला पुरस्कार 20,000 रुपये दूसरा पुरस्कार 10,000वही तीसरा पुरस्कार 5,000रुपये निश्चित किया गया था जिसमे आज खोले गए लकी ड्रा में पहला पुरस्कार कोठी वार्ड नं 4 निवासी आरती वर्मा दूसरा पुरस्कार वसीम खान निवासी कोठी वार्ड नं 5 वही तीसरा पुरस्कार अमित सिंह निवासी कंचनपुर को टीवीएस के कोठी डीलर शिखर श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद  खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version