सतना।। सतना जिला स्थित मैहर में पुलिस की टीम ने तीन कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों को उस वक्त पकड़ा है. जब वे कार से लाखों के नकली नोट की खेप जबलपुर जा रहे थे. कार सवार बदमाशों से 1 लाख 92 हजार 6 सौ रुपए के नकली नोट बरामद किए है. पकड़े गए कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों में दो जबलपुर के रहने वाले है. एक आरोपी फरार जित्तू उर्फ जितेन्द्र पटेल तिलवारा भेड़ाघाट रोड का रहने वाला है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीई 1939 से लाखों के नकली नोट की खेप लेकर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जबलपुर के लिए रवाना हुए. जब वे मैहर जिला सतना से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया, पुलिस को देखते ही हिस्ट्रीशीटरों ने कूदकर भागने की कोशिश की, तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक मौका देखकर भाग निकला.
पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली तो उनके पास से एक लाख 92 हजार 6 सौ रुपए के नकली नोट बरामद किए है. नकली नोट की खेप लाने वाले आरोपियों को पकडऩे में मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी, नादन देहात टीआई संजय दुबे, सब इंस्पेक्टर महेंद्र गौतम, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह, अनिल सिंह, रविंद्र दोहरे,आरक्षक अनूप तिवारी, चालक जय बागरी एवं रवि सिंह चौहान शामिल थे.
इसे भी पढ़े – Satna News : टिकुरिया में उल्टी-दस्त का प्रकोप, 4 लोगों की मौत – स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया स्वास्थ्य परीक्षण
पकड़े गए आरोपी-
-सौरभ सिंह पिता राघवेंद्र सिंह तोमर उम्र 28 वर्ष निवासी पोरसा जिला मुरैना हाल धरमवीर पेट्रोल पंप भिंड रोड पुष्कर कॉलोनी,
-अंकित पिता नेतराम कुशवाहा 25 वर्ष निवासी गढापुरवा गढ़ा जबलपुर
आशीष सिंह पिता महेंद्र सिंह राजपूत 26 वर्ष निवासी ग्राम झोझी शहपुरा जिला जबलपुर
फरार आरोपी-
जित्तू उर्फ जितेन्द्र पटेल निवासी तिलवारा भेड़ाघाट रोड जबलपुर
इसके खिलाफ जबलपुर में दर्ज है 32 प्रकरण-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हिस्ट्रीशीटर अंकित सिंह कुशवाहा के खिलाफ जबलपुर के विभिन्न थानों में 32 मामले दर्ज है. आरोपी अंकित कुशवाहा नागपुर महाराष्ट्र में लूट के मामले में फरार चल रहा है. वहीं सौरभ तोमर के विरुद्ध मंडला एवं ग्वालियर में 4 अपराध दर्ज हैं.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक