Satna News :शराब कंपनी के मुनीम की हत्या का फरार तीस हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
SATNA NEWS ,सतना।। सतना जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 06.03.2023 को सर्किट हाउस चौक के आगे डायवर्सन रोड मे बैंक के सामने शराब कंपनी के मुनीम की हत्या करने के मामले मे आरोपी शिवम सरोज उर्फ पोनू जो फरार था तथा माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था जिसके सकूनत पर लगातार दबिश दी जा रही थी।
आज सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी पुलिस की लगातार दबिश के कारण पकडे जाने की डर से सतना न्यायालय मे आत्मसर्पण करने आ रहा है। जो तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में तत्काल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व अलग-अलग दो टीमें गठित कर रवाना किया गया।
इसे भी पढ़े – Satna News :शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस के द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर कई स्थानों पर पहुंचकर आरोपी के संबंध मे लगातार पतारसी की जाकर रैकी की गई। पुख्ता जानकारी प्राप्त होते ही घेराबंदी करते हुए सिविल लाईन से न्यायालय रोड मे आरोपी को पकडा गया। जिसे अभिरक्षा मे लेकर थाना लाया गया है । आरोपी से घटना के संबंध मे पूँछताछ किया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
अपने जिले की हर ख़बर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिदेशक रीवा जोन रीवा के द्वारा 30000/- रुपये का नगद ईनाम उद्घोषित किया गया था। इस कार्यवाही में निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय, उनि आर पी त्रिपाठी, सउनि दशरथ सिंह, प्र.आर. विकास सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, विनय प्रजापति, पुष्पराज गौतम,आरक्षक सुरेश मिश्रा, सैनिक राकेश तिवारी सैनिक राजेश पयासी सायवर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।