Satna News :जैवविविधता प्रबंधन समिति जनपद पंचायत सोहावल सतना की तृतीय बैठक संपन्न

सतना।। श्रीमती कल्पना कुशवाह अध्यक्ष जैव विविधता प्रबंधन समिति जनपद पंचायत सोहावल की अध्यक्षता,श्रीमती अर्चना पांडे श्री राजन दोहर एवं परियोजना अनवेशक प्रोफेसर महेंद्र कुमार तिवारी विभागाध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान विभाग एकेएस यूनिवर्सिटी सतना एवं उपपरियोजना अनुदेशक डॉक्टर अभिषेक सिंह सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष उद्यानकी एवं संबंधित विभागो जैसे कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा, पशुपालन, एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तृतीय बैठके जनपद पंचायत सोहावल के सभागार में 16 अगस्त को संपन्न हुई।

Image credit by social media

डॉ अभिषेक सिंह के द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए जैव विविधता पंजी निर्माण के उद्देश्यों तथा सोहावल जनपद में लागू की गई प्रक्रिया का चरणबद्ध जानकारी देते हुए बताया गया कि किस तरह से 93 ग्राम पंचायतो को 8 सेक्टर में विभाजित कर पीसीओ के द्वारा उनकी मीटिंग आयोजित की गई और उन ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच सचिव और ग्राम के वैद्यो उन्नत किसानो एवम अन्य लोगों के साथ बैठकर चर्चा करके उसे क्षेत्र में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे जीव जंतु फल सब्जियां फूल जलीय जैवविविधता एवम दिए गए फॉर्मेट अनुसार और भी अन्य जानकारीया एकत्रित की गई।

इसे भी पढ़े – सतना पुलिस को मिली बडी कामयाबी,सतना एवं रीवा जिले से चोरी गई 13 मोटर सायकल का हुआ खुलासा

मुख्य परियोजना अनवेशक प्रोफेसर महेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा समिति के सभी सदस्यों को अवगत कराया गया की जैव विविधता बोर्ड के द्वारा दिए गए 1 से 7 तक के प्रपत्रों को संबंधित विभागों से प्राप्त सेकेंडरी डाटा एवम पी आर ए प्रक्रिया के द्वारा जानकारियां संकलित कर ड्राफ्ट रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें समिति के सदस्यों के द्वारा प्रतिवेदन के प्रपत्रों का अवलोकन कर सत्यापन किया तथा अपने सुझाव भी दिए। सदस्यों के द्वारा क्षेत्र में विलुप्त हो रही विभिन्न पारंपरिक गतिविधियों त्योहारों भाईचारे की प्रक्रिया और जैव विविधता का संरक्षण एवं संवर्धन किस तरह से किया जाए इस पर भी अपने सुझाव दिए और जैव विविधता प्रबंधन के लिए पंचायत स्तर पर तथा जनपद और जिला स्तर पर इसको कैसे प्रभावी किया जाए पर चर्चा हुई।

इसे भी पढ़े – Satna News :प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही बेटियों के लिए पुस्तकालय लोकार्पित

उन सुझावों को शामिल कर एक ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार कर जैव विविधता बोर्ड को प्रेषित की जाएगी बोर्ड से प्राप्त सुझावों को शामिल कर एक अंतिम प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा जिसे जैवविविधता प्रबंधन समिति के अंतिम चौथी बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। ये जानकारी देते हुए अन्वेषको के द्वारा सभी आमंत्रित सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version