Satna News :शाकुन्तलम पार्क परिसर बैंक कालोनी में छात्रों ने उकेरे कल्पना के रंग
सतना। नगर निगम का वार्ड नं. 8 में स्थित शाकुन्तलम पार्क, भरहुत नगर, बैंक कालोनी, गली नं. दो सतना में स्थित है इसे काॅलोनी के वासिंदों ने सत्यभूषण सिंह की अगुवाई में नगर निगम से गोद लेकर हरा-भरा,सुंदर और साफ सुथरा बनाने के साथ पक्षियों के लिए दाना केन्द्र, गरीबों के लिए नेकी की दीवार, पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के साथ ही इसे आध्यात्म के रंग में भी रंगा है। जिसमें लहलहाते वृक्ष,चहचहाते परिंदें, सुबह शाम चहलकदमी करते मुहल्लेवासी इसकी रोनक हैं।
यहाॅ एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग के छात्र छात्राओं ने ओजोन परत की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पेन्टिंग की और संदेश दिया। छात्रों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी ने किया। छात्र-छात्राओं का आभार श्रीराम द्विवेदी जी ने किया। उल्लेखनीय है कि पार्क समिति में शामिल बुजुर्ग माताओं, बहनों,वरिष्ठ जनों और बच्चों ने मिलकर शाकुन्तमल पार्क को बहुरंगी आयाम दिया है। शाकुन्तलम पार्क समिति के अध्यक्ष सत्यभूषण सिंह के अनुरोध पर सभी वार्ड वासी इकठ्ठा हो रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ज्योति तिवारी,योग अध्यापक ने पार्क में आने वाले बच्चों के लिए एक माह का योग कार्य विगत ढाई वर्षों में पार्क की शोभा और हरियाली की छटा देखते ही बन रही है जिसमें 151 पौधे ,सफाई और देखरेख कम चलाया जो बेहद सफल रहा।
इसे भी पढ़े – Satna News :कलेक्टर ने किया रामपुर बघेलान क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण
समाजसेवी अजय कुमर सोनी ने हमें चाहिए महिला चिकित्सालय की माॅग को लेकर पार्क में चर्चा की। सुबह और शाम आसपास के बुजुर्ग, माताऐं और बहनें योग,ध्यान के साथ एक्सरसाइज करके पार्क में कुछ योगदान भी दे रहे हैं। बच्चे पहुॅचकर झूले और पार्क में नियमित व्यायाम के साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेकर खुशनुमा माहौल बनाते हैं। पार्क के संरक्षक रामकलेश तिवारी,श्रीराम दुबे, गोकुल बिहारी त्रिपाठी, विनोद अग्रवाल, तुलसीदास तिवारी,दीपेश निगम,रामकृष्ण सोनी,दीपक निगम,गया प्रसाद सोनी,संजय गुप्ता,काशीदीन वर्मा,अमित गुप्ता,जय प्रताप बागरी,बीरेन्द्र सिंह बीरु,मयंक त्रिपाठी जे.पी गुप्ता,भूपेन्द्र तिवारी,,सीएल पटेल, मनोज तिवारी, अशोक सुखरामानी,हनुमान मित्तल मनीष मिश्रा शानू सिंह, प्रियंक त्रिपाठी, अनिल पाण्डेय, अमित सिंह, जीतेन्द्र सिंह,के. के. मिश्रा, गौरव सिंह सेगर, बेटा चतुर्वेदी के साथ सभी वरिष्ठजन एवं साथी निरंतर अपने आशीर्वचन और समय प्रदान करके शाकुतलम पार्क को शहर की शान बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।
इसे भी पढ़े – लुटेरी दुल्हन : फोटो किसी का, शादी किसी और से! अविवाहितों को ठगी का शिकार बनाने के दो मामले
कुछ समय पूर्व ही महापौर माननीय योगेश ताम्रकार और कमिश्नर राजेश शाही जी से भी पार्क के विकास बिंदुओं पर पार्षद प्रतिनिधि अज्जू यादव के मार्गदर्शन में चर्चा हुइ जिसमें पार्क के चारों तरफ पेवर्स ब्लाॅक लगाने,क्यारी में मिट़टी दोनो गेट पर डस्टबिन,पंप हाउस में बिजली कनेक्शन करवाने, बोर में पंप डलबाने आदि पर व्यापक विमर्श सत्यभूषण सिंह,श्रीराम द्विवेदी जी ने किया। जिसे पूर्ण कराने का आश्वासन नगर निगम महापौर जी ने किया है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक