Satna News :टाइल्स कारोबारियों के यहां राज्य कर विभाग की दबिश,मचा हड़कंप

SATNA NEWS सतना।। शहर की टाइल्स कारोबारी फर्म के दो प्रतिष्ठानों पर राज्य कर विभाग की टीम ने शुक्रवार को दबिश दी। सतना एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकान व गोदामों को सील कर दिया है।

दरअसल, राज्य कर के इंदौर मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद सतना एईबी की टीम ने खेरमाई रोड के पास स्थित महालक्ष्मी ट्रेडर्स में राज्यकर अधिकारी सुरेश कुमार साकेत व सिटी ट्रेडर्स के शोरूम व गोदाम में सहायक आयुक्त अभिनव त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्रवाई प्रारंभ की। इसमें पुलिस बल भी शामिल रहा।

इसे भी पढ़े – Satna News : अघोषित बिजली कटौती को लेकर पार्षदों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

दोनों प्रतिष्ठान एक ही परिवार के हैं। कार्रवाई को लेकर ब्यूरो के मुखिया गणेश कंवर का बताया कि प्रतिष्ठानों में मौजूद टाइल्स की सूची तैयार की जा रही है इसके बाद इसका स्टाक से मिलान का काम होगा । फिर बिलों से मिलान किया जाएगा। इसमें समय लगेगा। रविवार की देररात तक कार्रवाई समाप्त होने की जानकारी अधिकारियों ने दी है।

अपने जिले की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप

Exit mobile version