Satna News :राज्य मंत्री ने किया नागौद अस्पताल का औचक निरीक्षण, गन्दगी देख सफाईकर्मी को लगाई फटकार

सतना,मध्यप्रदेश।। राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शनिवार को ग्राम रहिकवारा से लौटते समय नागौद अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मरीजों से रूबरू चर्चा कर उन्हें मिल रही उपचार सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

राज्य मंत्री ने नागौद अस्पताल में नजर आई कमियां जैसे पलंग पर मरीजो के लिये साफ बिस्तर रोल प्रदान करने के निर्देश दिये । उन्होंने महिला वार्ड में दीवालों पर गंदगी एवम शौचालयो की सफाई नहीं करने पर सफाई कर्मचारी को फटकार लगाई । तथा उसके स्थान पर अन्य कर्मचारी की व्यवस्था करने निर्देश दिये गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Exit mobile version