Satna News :पत्रकारों और वकीलों को परिवार सहित The Kerala Story दिखाएंगे शिवा

The Kerala Story in MP: पूर्व भजयुमो जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा कल रविवार को वकीलों और पत्रकारों को परिवार समेत फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ दिखाने वाले हैं. फिल्म इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में रिलीज हुई यह फिल्म केरल में जबरदस्ती महिलओं के धर्म परिवर्तन पर आधारित है.इस मूवी में बताए गए आंकड़ों को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस बीच CM शिवराज सिंह ने प्रदेशवासियों के लिए इस मूवी को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी. रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा ने मूवी के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है.

Photo by ratnakar chaturvedi shiva

पत्रकारों और वकीलों के परिवारों के लिए द केरला स्टोरी मूवी का फ्री शो
समाजसेवी रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा ने रविवार 14 तारीख को पत्रकारों और वकीलों के परिवारों के लिए द केरला स्टोरी फिल्म का फ्री शो रखा है और अपील की है की उक्त लोग दोपहर 2:00 बजे के शो में A4 सिनेमा जरूर पहुंचे इसके लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

अपने शहर की हर छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप

Exit mobile version