मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna News : सतना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,4 माह पूर्व हुई नकबजनी की घटना का हुआ खुलासा,शाहनगर पन्ना से आरोपी गिरफ्तार
SATNA NEWS,सतना ।। कोलगवां थाना अन्तर्गत ग्राम बढ़िया में 4 माह पूर्व हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलाशा कर 10 लाख का मशरुका बरामद कर आरोपी को शाहनगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 18.01.2023 की फरियादी केदार सिंह पिता स्व. रामऔतार सिंह उम्र 67 वर्ष नि0 ग्राम बढ़िया कला खाना कोलगवां रिपोर्ट किया कि
दिनांक 17/01/2023 को मैं बाहर वाले कमरे में मेरी पत्नी एवं बहु अन्दर अलग अलग कमरे में सोने चले गये थे रात करीब 01.00 बजे मेरी बहू की अचानक तबियत खराब हो जाने से मेरी पत्नी उसके कमरे में चली गई थी फिर वापस करीब 01.30 बजे अपने कमरे में आ गई थी, रात करीब 02:00 बजे फिर से मेरी बहू की तबियत खराब हो गई तब मेरी पत्नी फिर से उसके कमरे में गई व उसी के कमरे में सो गई थी मैं दरवाजे का कुन्दा बन्द नहीं किया था सुबह करीब 05.00 बजे में उठकर अहरी खेत तरफ चला गया था सुबह करीब 09:00 बजे मेरे गाँव का बृजेन्द्र सिंह उर्फ छन्गा खेत में आकर मुझे बताया कि आपके घर में चोरी हो गई है,
इसे भी पढ़े – MP News : सीएम शिवराज का बेरोजगार युवाओं को तोहफा, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी
तब मैं घर गया देखा तो मेरे घर के अन्दर वाले कमरे में सामान अस्त व्यस्त पड़ा था कमरे में रखा दो नग पेटी जिसमें एक पेटी का ताला टूटा था तथा दूसरी पेटी का कुन्द टूटा था जिसमें नगद पैसा रखा था व उसी कमरे में रखी टीना की बड़े बक्सा जिसमें बैग जिसमें नगद पैसा एवं नगद पैसा रखा था व उसी बक्सा के नीचे रखे टीन का डिब्बा जिसमें सोने चांदी के जेवरात रखे थे, नगद रकम एवं सोने चांदी के जेवरात नहीं थे कोई अज्ञात चोर रात में करीब 02.00 से 05.00 बजे के बीच चुरा ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 57/23 धारा 457, 380 ताहि कायम कर विवेचना मे लिया गया।
इसे भी पढ़े – Karnataka CM News: कर्नाटक में सिद्दरमैया या शिवकुमार, विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम की घोषणा आज
पुलिस को घटनास्थल में मौजूद साक्ष्य स्थानीय मुखबिर साक्षी गवाहानों से पूछताछ दौरान पता चला कि फरियादी की बहू के बहन का पति अनुज चौचे निवासी अमानगंज का अक्सर यहां आया जाया करता था तथा घटना दिनांक को भी शाम बठियाकला में दिखा था जिसकी पता तलाश की जाती रहो किन्तु दस्तयाब नहीं हुआ। मामले में पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं चोरी के माल मशरुका बरामदगी पर 10000/- रुपये की ईनाम उद्घोषणा भी की गई थी जो दिनांक 18.05.2023 को मुखबिर सूचना मिली की संदेही अनुज चौबे शाहनगर पत्रा में है जिसको पता तलाश हेतु उनि दशरथ सिंह के नेतृत्व में एक टीम शाहनगर पत्र भेजी गई जो मुखबिर सूचना पर संदेही अनुज चौबे को समता कालोनी शाहनगर पत्रा से दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई
जिसने दिनांक- 17.01.23 की रात बांठिया कला में जाना एवं साली के ससुर के अहरी जाने पर उनके बिस्तर से चाभी चुराकर पेटी का ताला तोड़कर नगदी रकम 12 लाख व सोने चांदी के जेवरात चोरी करना बताया जिसमे से 07 लाख 70 हजार रु. खर्च होना एवं 04 लाख 30 हजार रुपये नगदी व सोने चांदी के जेवरात घर की अलमारी में छिपाकर रखना बताया जिसे बरामद कर जत किया गया तथा आरोपी अनुज चौबे उम्र 32 वर्ष पिता स्व. सुंदर लाल निवासी मुकेहा थाना अमानगंज हाल मुकाम ममता कालोनी शाह नगर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।