Satna News :शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
SATNA NEWS सतना।।सतना जिले के सिंहपुर थाना में फरियादिया X ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब 3 वर्ष पूर्व मेरी पहचान मनीष कुशवाहा s/o शिवबालक कुशवाहा नि. उमरहट थाना नागौद जिला सतना से हुई थी तब से हम दोनों एक दूसरे से मोबाइल फोन से बातचीत कर रहे थे।मनीष कुशवाहा जब भी मुझसे मिलता था शादी करने के लिये बोलता था ।
दिनांक 05/10/2022 के मैं घर में अकेली थी मेरे मम्मी पापा खेत गये थे मेरा भाई मजदूरी करने गया था तो उसी दिन मनीष कुशवाहा बोला कि तुम विश्वास करों मै शादी तुम्ही से करूंगा और मेरे साथ शारीरिक संबंध(गलत काम) बनाया था । और मुझसे बोला कि किसी को कुछ मत बताना । तो घर में किसी को नहीं बताई थी उसके बाद कई बार मेरे साथ शारीरिक संबंध (गलत काम) बनाया है । जिससे मेरे पेट मे सात माह का गर्भ रूक गया था ।
इसे भी पढ़े – MP News: मनचले ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, Facebook पर लिखा पोस्ट – ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका’
दिनांक 19.05.23 को मेरे पेट मे दर्द हो रहा था तो मैं दर्द की गोली खा ली थी तो मेरे पेट में दर्द होने लगा तब मेरे घर के लोग मुझसे पूछे कि पेट में दर्द क्यों हो रहा तो मैं बोली कि मुझे नही पता और मेरा इलाज करवाने नागौद अस्पताल लेकर गये थे जहां पर मैं 7 माह के बच्चे को जंम दी हूं । इसके बाद डा साहब जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिये है फरियादया की रिपोर्ट पर अप.क्र. धारा 376,376(2)(n) ता.हि.,5/6 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
इसे भी पढ़े – Satna News :कांग्रेस ने किया राजीव गांधी का पुण्य स्मरण
दौरान विवेचना आरोपी की पता तलास किया जाकर गिरफ्तार किया गया जिसे पेश न्यायालय किया गया माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को उप जेल नागौद मे दाखिल कराया गया है। इस कार्यवाही में पुलिस की सराहनीय भूमिका में उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर ,उप निरी. देवेन्द्र झारिया चौकी प्रभारी रैगांव,आर.रजनीश सिंह,आर.नरेनद्र पटेल,सायबर सेल प्रभारी अजीत सिंह रहे।