Satna News :सीधी के वायरल वीडियो पर बिफरी रैगांव विधायक, बोली यही है भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा

सतना।। सीधी के वायरल वीडियो पर रैगांव विधायक कल्पना वर्मा बिफर गई हैं उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चाल,चरित्र और चेहरा यही है।सीधी से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि द्वारा आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति पर पेशाब करने की घटना में विधायक कल्पना वर्मा ने तल्ख टिप्पणी की है।

Image credit by satna times

विधायक जी ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी दावा करते हैं कि उनकी सरकार आदिवासी हितैषी है लेकिन दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक के विधायक प्रतिनिधि खुलेआम आदिवासी समाज के व्यक्ति पर पेशाब करके वीडियो बना रहे हैं। जो सरकार और भाजपा की आदिवासियों के प्रति सोच को प्रदर्शित करता है।

विधायक कल्पना वर्मा जी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि गृहमंत्री जी को रील (फिल्मों) के सीन पर कड़ी आपत्ति होती है लेकिन जब उनकी ही पार्टी के नेता प्रदेश रियल में वंचित आदिवासी समाज के व्यक्ति पर खुलेआम पेशाब करके वीडियो वायरल करते हैं तो उनके मुह में दही जम जाता है।

इसे भी पढ़े – MP News : विधायक ने दी कक्षा 12वीं की परीक्षा,कहा पढ़ाई की कोई उम्र नही होती..

विधायक जी ने भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के उस ट्वीट जिसमे उन्होंने ‘आरोपी प्रवेश शुक्ला का भाजपा से कोई संबंध नही है ‘ पर कोट रिट्वीट करते हुए कहा कि कल को तो आप ये भी कह सकते हैं कि गुरुदत्त शरण शुक्ला विधायक जी का बेटा नही है।विधायक  ने आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने, उसका घर गिराने और आरोपी के संरक्षणदाताओं पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

 

Exit mobile version