सतना न्यूज :श्रीरामाकृष्णा कॉलेज में सीए व डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम संपन्न

श्रीरामाकृष्णा कॉलेज में सीए व डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम संपन्न

सतना,मध्यप्रदेश।। श्रीरामाकृष्णा कॉलेज आफ कॉमर्स एण्ड साइंस भरहुत नगर में सीए व डॉक्टर्स डे पर आज सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे अतिथियों सहित महाविद्यालय में बीकॉम 2019 बैच की पास सीए गुंजन तोलवानी का एवं एमकॉम की छात्रा सीएस दिक्षा मिश्रा का सम्मान भी किया गया इस अवसर पर सीए सिंघई संजय जैन डॉ राकेश अग्रवाल डॉ सारिका कालरा डॉ अरुणेंद्र सिंह सीए जैकी बाबू बाधवानी डॉ रामचंद्र त्रिपाठी सीए निर्मला सोनी उपस्थित रही।

श्रीरामाकृष्णा कॉलेज में सीए व डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम संपन्न

कार्यक्रम में सीए सिंघई संजय जैन ने कहा कि समय का सही प्रबंधन ही हमारा मूल्य उद्देश्य होना चाहिए प्रत्येक दिन कुछ नया सीखिए लगन मेहनत करिए सफलता मिलेगी डॉ राकेश अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि लगे रहो लक्ष्य मिलेगा विद्यार्थीयो पहले आप इंसान बनिये अपने आप को पहचानिए कुछ करने का प्रयास करिए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाविद्यालय के डायरेक्टर शम्मी पूरी प्रिंसिपल डॉ दीपक नेमा मैनेजमेंट हेड मनीषा पंजवानी आशुतोष दुबे शैलेंद्र द्विवेदी डॉ आशीष तिवारी सपना मिश्रा सुखेन्द्र जायसवाल सहित सभी विभागों के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here