Satna News : तीसरे चरण का चुनाव संपन्न कराने मतदान दल रवाना,कलेक्टर और एसपी ने सामग्री वितरण स्थल पहुंचकर वितरण कार्य का किया निरीक्षण

सतना।।मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार तीसरे चरण का निर्वाचन 8 जुलाई 2022 को संपन्न होगा। इसमें सतना जिले के विकासखंड मैहर और रामपुर बघेलान क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच पद के लिये मतपत्र के माध्यम से मतदान किया जायेगा।

तीसरे चरण के निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये गुरुवार को प्रातः 7 बजे विकासखण्ड मैहर के सभी मतदान दलों को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैहर और विकासखण्ड रामपुर बघेलान में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बघेलान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान वितरण सामग्री कार्य का निरीक्षण करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता गुरुवार की सुबह मैहर पहुंचे। कलेक्टर और एसपी ने मतदान दल के कर्मियों को संबोधित करते हुये निर्धारित वाहनों में बिठाकर मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतदान दलों को संबोधित कर कहा की प्रथम और दूसरे चरण के मतदान में शुरू से मतदान की गति धीमी रहने पर मतदान प्रक्रिया निर्धारित समय 3 बजे के बाद भी देर शाम तक चलती रही। जिससे मतदान दल के अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराने में देर शाम तक का समय लगा। मतदान प्रक्रिया धीमी होने के कारण स्थानीय मतदाताओं का भी सब्र टूट जाता है और मतदान प्रक्रिया प्रभावित होती है। इसलिये इस बार मतदान की गति प्रारंभ से ही लगातार बनाए रखें और मतदान समाप्ति के निर्धारित समय तक संपन्न हो सके। उसके बाद मतगणना का कार्य प्रारंभ करें और शाम तक मतगणना पूरी करने का प्रयास करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि सभी मतदान दलों को मतगणना प्रक्रिया मतदान केंद्र पर ही करनी है, इसके बारे में क्लियर रहें। पूरी मतदान और मतगणना की प्रक्रिया के दौरान चुनाव कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निष्पक्ष रहे और निष्पक्ष दिखें भी। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण, विधि-सम्यक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
इसके बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड रामपुर बघेलान के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बघेलान पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने मतदान दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा मतदान दल में कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं जिन्होने पहले और दूसरे चरण का चुनाव का संपन्न कराया है। दोनो चरणों के मतदान के दौरान सामने आने समस्याओं को ध्यान में रखते हुये कार्य करें और मतदान शुरु होते ही मतदान की गति को बनायें रखें। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने मतदान दल के अधिकारियों-कर्मचारियों को शांतिपूर्ण, विधि-सम्यक और निष्पक्ष मतदान कराने की हिदायत दी। तत्पश्चात कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव ने मतदान दल को निर्धारित वाहनों में बिठाकर गंतव्य के लिये रवाना किया।
———-