जनसम्पर्क समाचारमध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News : निर्वाचन में तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, कलेक्टर और SP ने मैहर के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

सतना।।राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के अंतर्गत तृतीय चरण में शामिल विकासखंड मैहर और रामपुर बघेलान के कुल 765 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हो गया है। मतदान केंद्रों पर ही मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना का कार्य शुरू हुआ, जो कहीं-कहीं देर रात तक जारी रहा।


मतदान प्रारंभ होने के समय के पूर्व से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। ग्राम सरकार के चुनाव के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह रहा। जिन मतदान केंद्रों में अपरान्ह 3 बजे के बाद भी उपस्थित मतदाताओं को पर्ची बांट कर मतदान कराया गया, उन्हें छोड़कर जिनमें मतदान कार्य पूर्ण हो गया था, मतदान दल के अधिकारियों ने वहां मतगणना का कार्य तत्काल प्रारंभ किया। जिन मतदान केंद्रों में शाम 5-6 बजे तक मतदान जारी रहा, वहां रात तक मतगणना का कार्य पूर्ण किया गया।
      त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण के मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं विधि-सम्यक रुप से संपन्न कराने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सुबह से ही विकासखंड मैहर की ग्राम पंचायतों के भ्रमण पर रहे। दोनो अधिकारियों ने मैहर विकासखंड की 14 से अधिक ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।


3 दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के साथ सबसे पहले मैहर विकासखंड के जीतनगर और पोड़ी के मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदाताओं को बढ़-चढ़ कर मतदान करने की समझाईस दी। इसके बाद कुसेड़ी और गौरेयाकला के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। गौरेयाकला के मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मतदान कक्ष में उपस्थित मतदान एजेंटो के पास से प्रतिबंध के बावजूद मौजूद मिलने पर 4 मोबाईल भी जब्त कराये। कलेक्टर और एसपी ने मैहर विकासखंड के घुनवारा, अमदरा, गुमेही, पाला, पकरिया, झुकेही, पलौहा प्रायगंज, सोनवारी, झुकेही के 4 तथा मैहर के अंतिम छोर पर स्थित दूरस्थ ददौरा (झुकेही) और सभागंज के 5 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान झुकेही और सभागंज के मतदान कक्ष में उपस्थित मतदान एजेंटो के पास से मोबाईल जब्त कराये और झुकेही में सड़क पर खड़ी तमाशबीन भीड़ को हटाया एवं दोबारा भीड़ जमा नहीं करने की हिदायत की।


एडीएम और एएसपी ने संभाली रामपुर बघेलान के मतदान केन्द्रों की कमान
    जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक तृतीय चरण के मतदान मे विकासखंड मैहर के मतदान केंद्रों के सघन भ्रमण पर रहे। तो वही अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके जैन ने रामपुर बघेलान विकासखंड के सुदूर और संवेदनशील इलाकों की कमान संभाली। दोनों अधिकारियों ने सिजहटा, छिबौरा, जुमना सहित अनेक ग्राम पंचायतों के विभिन्न मतदान केंद्र का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।
3 बजे की जानकारी में 72.4 प्रतिशत प्रतिशत हुआ मतदान
    जिला स्तरीय कम्युनिकेशन प्लान के सेंटर में अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त की गई मतदान प्रतिशत की जानकारी में 72.4. प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लिया था। अपराह्न 3 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों में लंबी कतारें देखने को मिली। पीठासीन अधिकारियों द्वारा निर्धारित समय अपराह्न 3 बजे तक मतदान केंद्र परिसर में उपस्थित हो चुके मतदाताओं को पर्ची टोकन बांटकर उनका मतदान देर शाम तक संपन्न कराया।पोल-डे कम्युनिकेशन के जिला केंद्र में अपरान्ह 3 बजे तक की संकलित जानकारी के अनुसार कुल 765 मतदान केंद्रों में 72.4 प्रतिशत मतदाता अपने वोट डाल चुके थे। इनमें विकासखंड मैहर के 74.2 प्रतिशत और रामपुर बघेलान के मतदान का प्रतिशत 70.5 रहा। कुल मतदान प्रतिशत 72.4 में महिलाओं का वोट प्रतिशत 75.7 और पुरुषों का 69.3 प्रतिशत रहा। अपरान्ह 3 बजे के बाद भी कई मतदान केन्द्रों मतदान जारी रहा।
ई-दक्ष केन्द्र में बैठकर पोल-डे कम्युनिकेशन की ली जानकारी
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने एसपी आशुतोष गुप्ता के साथ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में मतदान का समय समाप्त होने के पश्चात क्षेत्र भ्रमण से लौटकर मतदान की पोल-डे कम्युनिकेशन के जिला सेंटर ई-दक्ष में बैठकर सभी मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों के मतदान प्रतिशत, कुल मतदान, मतदान के लिए बाहर कतारों वाले मतदान केंद्र, मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ की स्थिति एवं मतदान संपन्न होने की स्थिति सहित कानून और व्यवस्था के बारे में पल-पल संग्रहित की जा रही जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव के नोडल पर्यवेक्षण में तीन चरण के कम्युनिकेशन प्लान बनाए गए थे। जिसमें बूथ लेवल, रिटर्निंग ऑफिसर लेवल और डिस्ट्रिक लेवल की कम्युनिकेशन टीम द्वारा जानकारी संग्रहीत की गई।
मतदान कर्मियों के साथ चाय पीकर कलेक्टर ने किया उत्साहवर्धन
    विकासखंड मैहर के सभागंज ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र मे उचित व्यवस्थाओं को देखकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने मतदान दल के अधिकारियों के साथ चाय पी और उनकी हौसला आफजाई भी की।
कोविड से बचाव के लिये किये गये आवश्यक प्रबंध
    राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों में कोविड-19 से बचाव के लिये दिये गये निर्देशों के अनुसार मैहर और रामपुर बघेलान विकासखंड के मतदान केन्द्रों में आवश्यक प्रबंध किये गये थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मतदान केन्द्रों के लिये थर्मल गन थर्मामीटर, सैनिटाईजर सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा मतदान करने के पूर्व मतदाताओं के तापमान की जांच थर्मल गन थर्मामीटर द्वारा की गई।


वृद्धजनों ने भी मतदान करने में दिखाया उत्साह
    पंचायत चुनाव के आखिरी और तीसरे चरण के मतदान में मैहर और रामपुर बघेलान के वृद्ध मतदाताओं नें भी मतदान करने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मतदान करने में असमर्थ बुजुर्ग व्यक्तियों की प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने सहायता की। विकासखंड मैहर के कुसेड़ी के मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने व्हील चेयर पर बैठे 85 वर्षीय मतदाता से उसका हाल चाल जाना और मतदान करने के लिये प्रेरित किया। इसी प्रकार गौरेयाकला के मतदान केन्द्र मतदान करने आये 95 वर्षीय कोदूलाल से भी कुशल-क्षेम जानी। पुलिस विभाग के कर्मचारी भी ऐसे मतदाताओं की मदद करने में पीछे नहीं रहे। मतदान केन्द्र 202 में मतदान करने आये 84 वर्षीय मथुरा सोधिंया की पुलिस कर्मियों ने मतदान करने में मदद की।
मतदान केन्द्रों पर प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बनाये रखी कानून व्यवस्था
   विकासखंड मैहर और रामपुर बघेलान के पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर जनपद पंचायतों के रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारियों ने आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये मतदान केन्द्रों में शांतिर्पूण मतदान संपन्न कराने में अपना योगदान दिया। कई मतदान केन्द्रो में परिसर के बाहर अनावश्यक भीड़ होने पर ऐसे व्यक्तियों को हिदायत देते हुये परिसर से बाहर किया तथा मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली अफवाहों पर मौके पर पहुंचकर उसका समाधान कर कानून व्यवस्था को बनाये रखा।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button