Satna News : नशे का लड्डू खिलाकर नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल,अन्य की तलाश जारी
MADHYAPRADESH SATNA NEWS,सतना।। मामला है सतना जिले का जहाँ दिनांक 07/11/22 को फरियादिया A ने रिपोर्ट की थी कि इसकी नाबालिक पुत्री B दिनांक 06/11/22 को 10.30 बजे घर से के.वाई.सी. कराने सिंहपुर जाने की बात बताकर घर से गई थी जो दिनांक 07/11/22 तक वापस नहीं आई है । फरियादी A कि रिपोर्ट पर गुमइंसान क्र.56/22 एवं गुमसुदा नाबालिक होने से धारा 363 ता.हि. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
दौरान विवेचना संदेहियों से लगातार पूछताछ की गई । अपह्ता B के पता तलास के हर संभव प्रयास किया गया । अपह्ता B को दिनांक 21/01/2023 को दस्तयाब किया जाकर धारा 161 जा.फौ. एवं धारा 164 जा.फौ. के कथन लिया गया जो अपने कथनों में बतायी कि मुकेश कोल सा. अलखनंदा का नशे वाली लड्डू खिलाकर मुझे हमीरपुर उ.प्र. ले गया व वहां से मुकेश का भाई अमहदाबाद ले गया था । ( अपने क्षेत्र की हर खबर पाने के लिये SATNA TIMES APP डाऊनलोड करे) अपह्ता के साथ मुकेश कोल एवं मुकेश कोल का भाई दीपक कोल ने बलात्कार किया है । उक्त घटना में आऱोपी की सहयात अन्य भाईयों ने भी किया है । अपह्ता किसी तरह भाग कर अपने घर दिनांक 20.01.2023 को वापस आ गई थी । अपह्ता के कथनों के आधार पर प्रकरण में आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 366,368,376(3),323 ता.हि.4(2),5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपीगणों की पता तलास की गई जो आरोपीगण मुकेश सिंह कोल एवं नीरज सिंह कोल को दिनांक 24/01/2023 को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया जा चुका है । मामले में फरार आरोपी दीपा रावत .कंचन सिंह,धीरू सिंह को सायबर सेल की मदद से दस्तयाब किया गिरफ्तार कर दिनांक 04.02.23 को पेश न्यायालय किया गया है । प्रकरण में फरार आरोपी दपक सिंह ठाकुर(कोल) को आज दिनांक 21.01.23 को गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई । बाद आऱोपी को पेश माननीय न्यायालय नागौद किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपीगणो को उप जेल नागौद मे दाखिल कराया गया । मामले में फरार आरोपी सीताराम शर्मा की पता तलास जारी है । इस संयुक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. शैलेन्द्र पटेल ,सउनि दीपक कुमार,सउनि शैलेन्द्र डोंगरे, आर. चालक लोकेश परमार की भूमिका सराहनीय रही।