Satna News : सीएम हेल्पलाइन में एक बार फिर सतना पुलिस प्रथम स्थान पर

सतना(SATNA)।।सीएम हेल्पलाइन(CM HELPLINE) प्रकरणों के निराकरण में सतना जिले के पुलिस विभाग ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सतना पुलिस को प्राप्त 1339 शिकायतों में से संतुष्टि के साथ निराकरण करने पर विभाग को 60 में से 56.1 वेटेज नंबर मिले हैं।

सतना पुलिस का कुल स्कोर 93.94 वेटेज अंक रहा। सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में सतना पुलिस को प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त हो रहा है। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में संभाग के सिंगरौली जिले को 89.75 प्रतिशत वेटेज अंकों के साथ प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। संभाग के सीधी जिले को 6वां तथा रीवा जिले को एक ग्रेड के साथ 8वां स्थान प्राप्त हुआ है।

Exit mobile version