मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News :47 वां संत समागम व मेले का चौथे दिन, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, महापौर हुए सीता राम विवाह में शामिल

सतना,मध्यप्रदेश।। नगर की सामाजिक व धार्मिक संस्था श्री झूलेलाल सेवा मंडल के तत्वावधान में श्री झूलेलाल मन्दिर में संत श्री समानाराम कामदार जी के नेतृत्व में 47 वां संत समागम मेला व श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है ।

Satna news

मन्दिर के सेवादार प्रीतमदास छाबड़िया ने बताया कि आज मन्दिर में मेले में चौथे दिन संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ करते हुए पं अशोक बाजपेई (बांदा) ने बताया कि अमृत है हरि का नाम जगत में,इसे छोड़ विषय, विष पीना क्या,हरि नाम नहीं तो जीना क्या सुंदर गीत की प्रस्तुति दी , तत्पश्चात पुष्प‌ वाटिका प्रसंग, सीता राम विवाह कथा का सुंदर का वर्णन चित्रण किया गया।

इस अवसर पर संत श्री समानाराम जी, राज्य मंत्री प्रतिभा बागरी, महापौर योगेश ताम्रकार,मातृशक्ति माताएं बहनें, टीम कैट सतना, सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एशो, रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संघ, अमर ज्योति परिवार व ठाकुरदास छाबड़िया, होलाराम वाधवानी, भोजराज वाधवानी,कन्हैयालाल वाधवानी,डॉ एल डी वाधवानी, मनोहर‌ वाधवानी, अशोक दौलतानी, चन्द्रशेखर अग्रवाल, मनोज शर्मा,मनोहर आर्तानी,ज्ञान हासवानी, डॉ एस एम भोजवानी,प्रवीण मित्तल,जियलदास छाबड़िया,चमन दासानी, प्रेम नत्थानी, गोपीचंद कापडी, संजय भाई ,राजू सचदेव, इंद्र लाल कापड़ी,नीलाम्बर झा, दीपचंद कामदार,हीरा छाबड़िया,कल्याण दास,बूलचंद, चमन दासानी, श्रीचंद गेलानी, बावन सुखेजा,अशोक वाधवानी, संतोष दौलतानी, प्रकाश वाधवानी, हितेश वाधवानी, गोविन्द छाबड़िया, विनोद गर्ग,विजय वाधवानी, जयराम दास, चेलाराम वाधवानी,दीपक वाधवानी,उमेश दासानी, संतोष तौलवानी,अशोक वाधवानी,सुनील खिलवानी, राजकुमार खूब चंदानी,राम अग्रवाल, अतुल दुबे,
किशोर मितानी,भरत मंशारामानी, रामचंद्र नारवानी, गुलाब छाबड़िया, विनीत सुखेजा, प्रेम प्रकाश वाधवानी, माधव खिलवानी, शंकर मोरवानी,अशोक मितानी, पंकज जैन,अजय कलवानी, पुष्पराज कामदार, मनल सुखदानी, डॉ होतचंदानी, शुशील ‌कुमार,सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।सीता राम विवाह के पश्चात मंगल गीत की प्रस्तुति के पश्चात, लोगों को बधाईयां दी गई।तत्पश्चात भगवान की आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button