Satna News :सुशासन दिवस पर शासकीय कार्यालयों में ली गई सुशासन की शपथ

सतना,मध्यप्रदेश।। राज्य शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार 22 दिसंबर को सतना और मैहर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली। जिला मुख्यालय सतना के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई।

Image credit by social media

इसी प्रकार मैहर जिला मुख्यालय में कलेक्टर रानी बाटड ने कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। जिला मुख्यालयों के साथ-साथ जनपद और नगरीय निकाय मुख्यालयों एवं सभी शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस की शपथ ली गई।

इसे भी पढ़े – Satna News : सतना में दर्दनाक हादसा, तेजरफ्तार बस ने बाइक सवार माँ बेटे को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

एसडीएम कार्यालय अमरपाटन में एसडीएम आरती यादव, एसडीएम कार्यालय मैहर में एसडीएम सुरेश जादव, जनपद पंचायत रामनगर में सीईओ जनपद एमएल प्रजापति सहित अन्य जनपद और नगरीय निकाय के कार्यालयों में सुशासन की शपथ विभाग प्रमुखों द्वारा दिलाई गई।


इसे भी पढ़े – CM मोहन यादव की हिदायत के बाद एक्शन में सतना पुलिस, बिना अनुमति के तेज आवाज में बज रहे डीजे को कोतवाली पुलिस ने किया जप्त


गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्व. श्री अटल बिहारी वाजेपयी जी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्च मानदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुये उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर के एक दिवस पूर्व 24 दिसंबर को प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस वर्ष 23 दिंसबर को शनिवार और 24 दिसंबर को रविवार का अवकाश होने पर 22 दिसंबर को शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा सुशासन की शपथ ली गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

Exit mobile version