Satna News :नामांकन के तीसरे दिन 6 अभ्यर्थी द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्र

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना और मैहर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन बुधवार को कुल 6 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिनमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर एवं रामपुर बघेालान विधानसभा क्षेत्र के लिए  एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र से किसी अभ्यर्थी ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया है। इस प्रकार अब तक सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 अभ्यर्थियों द्वारा 22  नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

Image credit by social media

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई। 25 अक्टूबर को नामांकन के तीसरेे दिन 6 अभ्यर्थियों ने कुल 9 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके अनुसार बुधवार को विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट से संजय सिंह समाजवादी पार्टी, 62 रैगांव से देवराज अहिरवार बहुजन समाज पार्टी, 63 सतना से निशान्त श्रीवास्तव आम आदमी पार्टी, 64 नागौद से रश्मि सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

इसे भी पढ़े – MP Election 2023: सोशल मीडिया लगाएगी उम्मीदवारों की नैया पार! IT सेल को दिया ये टारगेट 

इसी प्रकार 65 मैहर विधानसभा क्षेत्र से वीरेन्द्र प्रसाद बहुजन समाज पार्टी से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं तथा विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान से रामशंकर पयासी द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से अपना नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। अब तक सभी सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं।

Exit mobile version