Satna News : नगर निरीक्षक विद्याधर पाण्डेय की अगुवाई में बची कई जिंदगियां, पुलिस कप्तान और कलेक्टर ने किया सम्मानित


सतना।।अपनी जान जोखिम में डालकर तीन तीन जिंदगियां बचाने वाली मैहर पुलिस की आज चहुँओर प्रशंसा हो रही है। मैहर पुलिस को सूचना मिली कि हरदुआ गाँव मे एक लड़का कुँए में गिर गया है जिसे बचाने कुँए में उतरे दो और ग्रामीण आक्सीजन की कमी के कारण बेहोस हो गए है पुलिस ने बिना समय गवाये एस डी ओ पी मैहर के निर्देशन में नगर निरीक्षक विद्याधर पाण्डेय की अगुवाई में हरदुआ गाँव पहुँची। जहाँ आनन फानन में पुलिस ने बिना समय गवाएं अपने जान को जोखिम में डालकर कुँए में उतर गई। और तीनों जिंदगियो को मौत के मुँह से लौटाने

का कार्य किया। आपरेशन रिस्क भरा था क्योंकि पूर्व से दो लोग जो बचाने उतरे थे बेहोसी की हालत में जा चुके थे। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस कप्तान सतना और जिला कलेक्टर सतना को लगी तत्काल अपने विभागीय लोगो को दिशानिर्देश देते हुए मैहर के लिए रवाना हुए। दोनों ही अधिकारी थाना मैहर पहुँच नगर निरीक्षक विद्याधर पाण्डेय सहित उप निरीक्षक हेमंत शर्मा,श्री सेंगर जी सहित पुलिस जवानों को समानित करते हुए उनकी जांबाजी के लिए उनकी प्रशंसा की। निश्चित ही तत्परता के साथ आज मैहर पुलिस ने न केवल तीन जिंदगियां बल्कि उनके परिवार जनों को भी एक नया जीवन प्रदान करने का कार्य किया।

Exit mobile version