सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएस के सी 11 सभागार में तीन दिवसीय नृत्य कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर छात्र छात्राओं को कथक नृत्य की बारीकियां सीखने का क्रम प्रारंभ हुआ। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत महाविद्यालय सतना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने उद्बोधन दिया। लापता लेडीज में स्टेशन मास्टर का रोल अदा करने वाले विवेक साबरीकर इस कार्यक्रम के खास चेहरे रहे।
उन्होंने नाटक और फिल्मों में अभिनय के अंतर को समझाया इसके साथ किरदारों में कैसे प्रवेश करें और विभिन्न रंग के रोल्स को प्ले करने के लिए किस तरह की तैयारी करें । वॉइस माड्यूलेशन,बॉडी लैंग्वेज और आवाज के सुधार के टिप्स भी उन्होंने दिए। स्टूडेंट्स के साथ संवाद भी किया और कहा की ऑब्जरवेशन अभिनय में आपकी मदद करता है अपने आसपास के लोगों को देखें , चरित्र चुने और अपने जीवन में जो महसूस किया है जो देखा है उसी को नेचुरल तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने से अभिनय में संजीदगी आती है।
उल्लेखनीय है की अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना विद्याहरि देशपांडे के मार्गदर्शन में यह तीन दिवसीय कार्यक्रम हो रहा है। एकेएस युनिवर्सिटी सतना के सहयोग से आयोजित कथक नृत्य कार्यशाला मे विद्याहरि देशपांडे के मार्गदर्शन में तीन दिन छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम में अभिनेता विवेक सावरिकर, विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, डॉ.बी. के.गांधी, श्री मती गांधी, रमाकांत त्रिपाठी,विनोद मिश्र,आनंद मुखर्जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंगलवार को इस कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर संगत के साथ स्टूडेंट्स ने नृत्य की बारीकिया पूरे दिन नियमित अंतराल के बाद गुरु के मार्गदर्शन में सीखी।