Satna News :जनता स्पोर्टिंग सोहावल की ख़िताबी जीत

सतना।। जनता स्पोर्टिंग क्लब सोहावल द्वारा आयोजित जनता फुटबॉल टूर्नामेंट में आज यहां राजा जागेंद्र बहादुर सिंह स्टेडियम सोहावल में संपन्न मेगा फाइनल में जनता स्पोर्टिंग सोहावल ने डी एफ ए सागर को 1-0 से हराकर जीत की इबारत लिख दी।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि विधायक रैगांव श्रीमती कल्पना वर्मा रहीं,अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ.सत्येंद्र शर्मा ने की। इस अवसर पर गेंदलाल भाई पटेल,डॉ शरद दुबे, अतुल सिंह, राजीव व्यास एवं जितेंद्र सिंह जित्तू नागौद भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के आरंभ में संचालक बृजेश प्रताप सिंह बिज्जू,सचिव नरेंद्र सिंह,अनिल सिंह, नरेंद्र तिवारी, दिवाकर चतुर्वेदी, हामिद अली, रफीमुल्ला,विजय सिंह, दिवाकर सिंह एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।बृजेश सिंह बिज्जू ने स्वागत भाषण के साथ अपने प्रतिवेदन में मुख्य अतिथि का ध्यान अधूरे स्टेडियम की ओर आकृष्ट कराते हुए इसके समाधान की अपील की। अतिथियों के दोनों टीमों से परिचय के बाद मैच आरंभ हुआ। इसके पूर्व स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने सुमधुर स्वर में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि अधूरे स्टेडियम बाउंड्री वॉल के लिए मेरे विधायक निधि से 500000(पांच लाख ) प्रदान किया जाएगा तथा खिलाड़ियों के फिटनेस के लिए शीघ्र ओपन जिम खोला जायेगा।मुझे यहां बुलाया उसके लिए आयोजन समिति को धन्यवाद देती हूं।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सतेंद्र शर्मा ने कहा कि विगत 34 वर्षों से इस टूर्नामेंट की अखंड ज्योति जगाए रखने वाले बृजेश प्रताप सिंह बिज्जू की लगन के लिए बधाई। आगे कहा कि यहां खेल मैदान के अधूरे स्वरूप से परेशानी होती है, समाज के अग्रणी लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए।इस मैच में दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।जोरदार फाइनल का पहला हाफ गोल रहित रहा दूसरे हाफ में सोहावल ने सागर को 1-0 से पराजित किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ने एवं आभार प्रदर्शन सनी सिंह ने किया।इस अवसर पर काफी संख्या में खेल प्रेमी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।