Satna News :एकेएस के शिक्षा विभाग में अभिनव सफाई जागरूकता अभियान

सतना। 19 जुलाई। एकेएस के शिक्षा विभाग में अभिनव सफाई जागरूकता अभियान चलाया गया।कचरे का उपयोग कम करना एवम एक ऐसा परिसर बनाना, जहाँ लोग पर्यावरण की रक्षा करना सीख सकें और स्वस्थ रह सकें। शुक्रवार 19 जुलाई को सबसे पहले विभागाध्यक्ष प्रो. मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षा विभाग ने सफाई अभियान चलाया। झाड़ियों और यत्र तत्र बिखरे प्लास्टिक को इकट्ठा करके उनका निपटान किया।

Satna News :एकेएस के शिक्षा विभाग में अभिनव सफाई जागरूकता अभियान

पहले चरण के दौरान परिसर में सभी शिक्षकों ने कचरा प्रबंधन, बागवानी और अन्य गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लिया। टीचर्स ने छात्रों को भविष्य में भी इस तरह के सकारात्मक काम करने के लिए प्रेरित किया। इस ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस मिशन के दौरान प्रो. आर.एस. मिश्रा, डॉ.बी.डी. पटेल, डॉ. कल्पना मिश्रा, नीता सिंह,पूर्णिमा सिंह, डॉ. सानंद कुमार, आमिर हसीब सिद्दीक़ी मौजूद रहे। प्रैक्टिकल इंचार्ज सीमा द्विवेदी ने छात्रों को सफाई की शपथ दिलाई।

Exit mobile version