Satna News : MP Birla Cement प्लांट प्रमुख को क्षेत्रीय समस्या पर सैकड़ों युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना जिले में सीमेंट प्लांट का हब मैहर है जहां 3 बड़े सीमेंट प्लांट स्थापित है, एमपी बिरला सीमेंट सड़ेरा प्लांट में भदनपुर सड़ेरा घोरवाई सलैया के सैकड़ों ग्रामीणों ने जन समस्या को लेकर प्लांट प्रबंधक के नाम छः सूत्रीय ज्ञापन सौंप सात दिवस के अंदर निराकरण करने कि मांग की! ज्ञापन कर्ताओं ने बताया कि एमपी बिरला सीमेंट प्लांट में चलने वाले ओवरलोड वाहनों से आए दिन दुर्घटना होती हैं ग्रामीण सड़कें जर्जर हो चुकी है।

प्लांट प्रबंधक को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती, खदानों में होने वाली ब्लास्टिंग से घरों में दरारें आ रही हैं धूल की धुंध के कारण आसपास के खेत में लगी फसल खत्म हो जाती है,

यह भी पढ़े – हाथों में लाल चूड़ा पहने नजर आयी Jasmin Bhasin, तस्वीरें देख हैरान हुए फैंस, तस्वीरे सोशल मीडिया में हो रही Viral

एमपी बिड़ला सीमेंट प्लांट से शांतिपुर गांव अत्यधिक प्रभावित है जिसका सर्वे प्रशासन की उपस्थिति में कराया जाना चाहिए आज वहां के लोगों की मंशा अनुसार एमपी बिरला सीमेंट प्लांट अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत व्यवस्था कराएं!

Exit mobile version