Satna News :कलेक्टर बंगले मे होली खेल, बच्चों संग होली खेल कलेक्टर ने किया डांस, देखे वीडियो

Satna News MP :कलेक्टर बंगले में शुक्रवार की सुबह कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए खुशियों के नए रंग लेकर आई। कलेक्टर सपरिवार जिले भर के इन बच्चों के मेजबान बने और अपने निवास में इन बाल मेहमानो की खूब आव-भगत की।

सतना। बच्चों संग होली खेल कलेक्टर अनुराग वर्मा ने किया डांस। खूब खुश हुए बच्चे।
Photo credit by satna times

कलेक्टर  अनुराग वर्मा के साथ उनके विशेष रूप से बाल सुलभ साज-सज्जा युक्त कलेक्टर बंगले मे जिले भर से आये बच्चों ने आत्मीयता पूर्वक होली मनाई, रंग-गुलाल के साथ मस्ती की। बच्चों ने फिसलन पट्टी, झूले, राइफल शूटिंग और डीजे में डांस का मजा लिया। बच्चे जब वापस लौटे तो उनके हाथों में गिफ्ट और चेहरों पर खुशी भरी मनमोहक मुस्कान नजर आई।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की विशेष पहल पर शुक्रवार को कलेक्टर बंगले में बाल रंग 2024 ‘बच्चों के संग होली मिलन’ का आयोजन किया गया था। यह आयोजन कोरोना काल मे अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए खुशियां बांटने का था।कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, उनकी पत्नी और उनकी नन्ही बेटियों ने इन बच्चों पर पुष्प वर्षा कर गुलाल लगाया, और आत्मीयता से होली खेल कर अपनेपन का अहसास दिलाया।

कलेक्टर निवास में , अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेडे, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह और उनकी टीम, बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष राधा मिश्रा और समिति की सदस्य टीम मातृछाया और चाईल्ड लाईन,वनस्टाप सेंटर की टीम भी बच्चों को खुशियां बांटने में सहभागी बने।

Exit mobile version