Satna News : स्वास्थ्य मंत्री ने की मरीजों को Video कॉल पर चर्चा,स्वास्थ्य सेवाओं का लिया फीड बैक

SATNA NEWS सतना ।।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी ने सोमवार को सतना जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल के आउटडोर मरीजों से वीडियो कॉल के जरिये बातचीत की और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया।अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप

सोमवार को प्रातः 11ः35 बजे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल की टेली मेडीसिन कर्मचारी कीर्ति सिंह के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर सोहावल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल में उपस्थित ओपीडी मरीज लखबार की रजनी सिंह और तिघरा कला की मंजू कुशवाहा से अस्पताल की सुविधाओं और चिकित्सा सेवाओं के संबंध में बातचीत कर जानकारी ली।

इसे भी पढ़े – Satna News : डिग्री कालेज में ABVP कार्यकर्ताओ का घेराव,छात्रों और पुलिस से झूमा झटकी के दौरान कालेज का मेंन गेट टूट कर गिरा

अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल के मेडीकल आफीसर डॉ. अशोक द्विवेदी और टेली मेडीसिन कर्मचारी कीर्ति सिंह से भी चर्चा की और संतुष्टि व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को भविष्य में भी इसी भाव से सेवा कार्य करने प्रोत्साहित किया।

अपने जिले की लोकल खबरे देखने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप

Exit mobile version