Satna News :उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बिरला अस्पताल को राज्यपाल ने किया सम्मानित

Satna News :राजभवन भोपाल में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने बिरला अस्पताल सतना ( Birla Hospital Satna) को लगातार 33 वर्षों से मानव कल्याण में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया है।

सतना टाइम्स डॉट इन

इस गरिमामयी समारोह में अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजय माहेश्वरी और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रेखा माहेश्वरी को उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। डॉ. संजय माहेश्वरी का अस्पताल में 33 वर्षों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।


इसे भी पढे – Satna News :IPS विदिता डागर के मार्गदर्शन पर उचेहरा में बेटी की पेटी का शुभारंभ


जिसमें उन्होंने मेडिकल साइंस में अपने उच्च स्तर के ज्ञान और सेवा के साथ अनगिनत मरीजों की सेवा की है। उनकी प्रेरणादायक कड़ी मेहनत, ईमानदारी और समर्पण से भरी सेवाएं मध्यप्रदेश में एक शिक्षा केन्द्र के रूप में बन गई हैं। बिरला अस्पताल की इस उपलब्धि पर समस्त डॉक्टर्स और स्टॉफ ने खुशी और प्रसन्नता व्यक्त की है।

Exit mobile version