Satna News :अमरपाटन तहसील में खुलेगा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज

सतना,मध्यप्रदेश।। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रि-परिषद की बैठक मुख्यमंत्री निवास ’समत्व भवन’ में हुई। मंत्रि परिषद द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई। जिसमें सतना जिले से अलग होकर बने मैहर जिला की अमरपाटन तहसील के लिये नये शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना स्वीकृति शामिल है।

Image credit by social media

अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार अमरपाटन को पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात मिलने से अब विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़े – मैहर जिले की पहली कलेक्टर बनी 2014 बैच की IAS अधिकारी रानी बाटड़ 

अमरपाटन के लिये स्वीकृत पॉलिटेक्निक कॉलेज में ज्यादा से ज्यादा तकनीकी कोर्स की ब्रांच लाने का भी प्रयास किया जायेगा। ताकि विद्यार्थियों को अपने मनपसंद कोर्स में प्रवेश मिल सके और अपने भविष्य को सशक्त करने की दिशा में अग्रसर हो सकें।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version