Satna News :पुलिस परेड ग्राउंड सतना में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन की तैयारियों के बीच बुधवार 24 जनवरी को कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने प्रतीक स्वरूप ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री ऋषि पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवेंद्र सिंह,रक्षित निरीक्षक श्रीमती देविका सिंह सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।