Satna News :कॉलेज के सामने लगे चाट ठेले की सिलेंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला,देखे वीडियो

सतना,मध्यप्रदेश(Satna News )।। इंद्रा कालेज सतना के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चाट के ठेले के, गैस सिलेंडर में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों के आग बुझाने से बड़ा हादसा टल गया।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

आग चाट के ठेले में रखे गैस सिलेंडर में लगी थी, मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाया, जिस वक्त सिलेंडर में आग लगी थी उस वक्त मौके पर सैकड़ों छात्राएं मौजूद थीं। आग फैलने पाती या सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा होने की आशंका थी।गनीमत यह रही कि लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया।

आग की घटना के बाद रोज की तरह दिखावा करने पहुचा अतिक्रमण दस्ता कालेज के सामने लगाए हुए ठेले वालो को वहां से हटाया गया।

Exit mobile version