Satna News :दाल चक्की में उतरा करंट, घटना में दाल पीस रहे बालक की मौत !
SATNA NEWS सतना/चित्रकूट(अरुणेश सिंह बीरु)।। चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां कस्बे में संचालित जटाशंकर पैलेस में मशीन से दाल पीसते वक्त उतरे करंट से एक बालक की हुई मौत , मिली जानकारी अनुसार दिपांशु वर्मा पिता शिवकुमार वर्मा जो कि किसी भीम सिंह नामक केटरिंग वाले के साथ जिले के ही कुशियारा ग्राम से काम मे आया था की करंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही हुई मौत !
मामला बीती देर शाम का है जंहा एक बारात की बुकिंग के चलते मझगवां स्थित जटाशंकर पैलेस में भारी चहल – पहल और खुशियों के माहौल के बीच करेंट की चपेट में आने पर दाल पीस रहा बालक दिपांशु हमेशा के लिए शांत हो गया, और खुशनुमा माहौल देखते ही देखते अफरा तफरी में तब्दील हो गया ,फिर भी जिंदगी की उम्मीद में साथ वालो ने दिपांशु को अस्पताल पहुँचाया पर डॉक्टर ने हाथ लगाते ही उसे मृत घोषित कर दिया,
इसे भी पढ़े – Satna News :शराब कंपनी के मुनीम की हत्या का फरार तीस हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मृतक दिपांशु के परिजन मझगवां पहुँच गए तो वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायमी कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया , घटना में प्रथम दृष्ट्या जटाशंकर पैलेस संचालक की भारी लापरवाही सामने आई है, जहां दाल पीसने की चक्की लगाई गई वहाँ कचड़े का अंबार लगा हुआ है, नीचे गीली मिट्टी और कटी- फ़टी वायर के सहारे चक्की चलाई जा रही थी, अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन उक्त लापरवाही से क्या सबक लेता है, या फिर कोई और दिपांशु के घटना का शिकार होने का इंतजार किया जाएगा !
अपने क्षेत्र की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप